Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा आम चुनाव 2024 डाक मत पत्र रखे गए स्ट्रॉंग रूम में

लोकसभा आम चुनाव 2024 डाक मत पत्र रखे गए स्ट्रॉंग रूम में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के डाक मत पत्रों को मतगणना स्थल राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज माखुपुरा स्थित स्ट्रॉंग रूम में रखा गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशन में डाक मत पत्रों का स्थानान्तरण ट्रेजरी से मतगणना स्थल में किया गया। लोक सभा चुनाव-2024 के डाक मत पत्र, एटीपीबीएस तथा होम वोटिंग से प्राप्त मत पत्रों को ट्रेजरी डबल लॉक में रखा गया था। इन्हें रविवार को पूरी सुरक्षा के साथ मतगणना स्थल स्थित पोस्टल बैलेट स्ट्रॉंग रूम में रखा गया। अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रॉंग रूम को सील किया गया। अब यह स्ट्रॉंग रूम मतगणना दिवस 4 जून को प्रातः अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। डाक मत पत्र स्थानान्तरण प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी विश्राम बाबु तथा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि महेन्द्र चौधरी एवं शैलेन्द्र अग्रवाल साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ