Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस खिलौना घर का शुभारंभ

लायंस खिलौना घर का शुभारंभ

उदयपुर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब उदयपुर एलिट (प्रांत 3233 ई2) एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से महाराणा भूपाल बाल चिकित्सालय उदयपुर में निर्मित खिलौना घर का शुभारंभ माननीय जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, बाल चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर लाखन पोसवाल, लायंस क्लब पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर व संभागीय अध्यक्ष लायन नीतिन शुक्ला के आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

क्लब अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया एवं क्लब के कार्यों से परिचित किया । बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि इस खिलौना घर से बाल चिकित्सालय उदयपुर में टीकाकरण एवं अन्य कारणों से आने वाले बच्चो को टीकाकरण के दर्द एवं भय से होने वाली परेशानी से बहलाया जा सकेगा। शुभारंभ के तुरंत पश्चात उपस्थित बच्चे खिलौना घर मे आकर खिलौने से खेले उनकी खुशी देख कर उनके माता पिता सहित सभी जन हर्षित थे। इस अवसर जिलाधीश पोसवाल सहित सभी अतिथियों ने इस अनोखे प्रयास के लिए क्लब एलिट व अध्यक्ष वंदना शुक्ला की खूब खूब प्रंशसा की संभागीय सचिव अशोक चौधरी के अनुसार वहाँ उपस्थिय बच्चों को बिस्किट ओर चॉकलेट का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लायन राजकुमारी खाब्या, लायन विष्णु सुहालका, लायन रजनीश चित्तौड़ा, लायन अरविंद जैन, लायन शरद जैन, लायन ज्योति प्रकाश कुमावत, लायन ललित खाब्या, लायन दिलीप नागदा, तथा लायंस क्लब उदयपुर मणिकर्णिका की अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा व सचिव लायन पुष्पा जावा आदि की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ