प्रान्त 3233 ई 2 के गवर्नर श्याम सुन्दर मंत्री हुए शामिल
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल का पद स्थापना समारोह आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शानदार आयोजन के साथ संपन्न हुआ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लॉयन्स मल्टीपल 3233 के लॉयन सदस्यों का आस्ट्रेलिया फैलोशिप ट्यूर 15 जून को सिडनी, 18 जून को गोल्ड कास्ट और 24 जून को मेलबर्न पहुँचा जिसमें मल्टीपल के 60 सदस्यों ने भाग लिया । जहां विश्व भर से आये हुए गवर्नर 24-25 का ट्रेनिंग, विश्व में सेवा के नये आयाम, मिशन 1.5 , फ़ाउन्डेशन को सहयोग, बीस हज़ार लॉयन साथियों की परेड के साथ ही 25 जून को लॉयन्स इन्टरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सभी गवर्नर का शपथ ग्रहण (पद स्थापन) समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
प्रान्त 3233 ई 2 से प्रान्तपाल श्याम सुन्दर मंत्री के पद स्थापना के अवसर पर प्रान्त की प्रथम महिला शोँभा मंत्री, मल्टीपल काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष लायन अरविन्द शर्मा, लायन ममता शर्मा, पूर्व गवर्नर लायन सुधीर सोगानी, नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष लायन किरण बियाणी, अजमेर से लायन अशोक जालोरी सपत्नीक, जोधपुर से लायन के एम एल माथुर, जालोर से लायन राजेंद्र यादव एस पी शर्मा सपत्नीक एवं अशोक कुमार शर्मा सपत्नीक उपस्थित रहे । मल्टीपल के प्रान्त 3233 सी से लॉयन साथियों की उपस्थिति में प्रान्तपाल सुधीर- लक्ष्मी जैन, प्रान्त 3233 ई 1 के लॉयन साथियों की उपस्थिति में प्रान्तपाल सुनिल - काजल अरोड़ा और प्रान्त 3233 जी 2 के लॉयन साथियों की उपस्थिति में योगेन्द्र - राजदुलारी रूनवाल - ने सपत्नीक गवर्नर के पद की शपथ ली । पद स्थापना का एवं गवर्नर इलेक्ट का रिबन हटवाने का कार्यक्रम पीआईडी लायन डा. वी के लाडीया ने विधिवत सम्पन्न करवाया । लॉयन्स के इस महत्वपूर्ण आयोजन एवं फैलोशिप भ्रमण कार्यक्रम में 3233 ई 1 से सबसे ज़्यादा सदस्यों ने भाग लिया ।
समारोह में अजमेर से भाग लेने वाले पूर्व प्रांतपाल लॉयन सुधीर सोगानी ने बताया कि लॉयन्स इन्टरनेशनल 14 लाख सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा सेवा संस्थान है । भ्रमण कार्यक्रम में शामिल लॉयन डेलिगेट ने 21 से 25 जून को मेलबर्न में भ्रमण के साथ लॉयन्स अन्तर्राष्ट्रीय के कार्यक्रमों एवं 2024-25 के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रान्तपाल गणों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए । सभी गवर्नर ने अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन फेब्रिसियो ओलीविरा के साथ सपत्नीक ग्रुप फोटो सेशन किया । मल्टीपल 3233 ई 2 के प्रान्तपालों ने ओलिविरा एवं उनकी पत्नी की सुन्दर फ़ोटो भेंट की ।
0 टिप्पणियाँ