Ticker

6/recent/ticker-posts

ललित कला अकादमी का प्रशिक्षण शिविर 10 से

ललित कला अकादमी का प्रशिक्षण शिविर 10 से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर एवं कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान द्वारा 15 दिवसीय राजस्थानी लोक कला मांडना एवं रंगोली का प्रशिक्षण शिविर 10 से 25 जून तक अजमेर में आयोजित किया जा रहा है l

ललित कला अकादमी की प्रशासक आईएएस डॉ. आरुषि मलिक और सचिव डा. रजनीश हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि अकादमी द्वारा ग्रीष्मकालीन समय का सदुपयोग एवं लुप्त होती लोक कलाओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से अजमेर में लोक कला राजस्थानी मांडणा प्रशिक्षण शिविर सिविल लाइन्स स्थित डिजाइन ई कोल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा l 

शिविर संयोजक दीपक शर्मा व मीडिया प्रभारी अंबिका हेडा के अनुसार राष्ट्रीय लोक कलाकार संजय कुमार सेठी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसमें मांडणा एवं रंगोली की विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक दिया जाएगा। साथ ही मांडना कला का इतिहास, इसमें प्रयोग किए जाने वाले प्राकृतिक रंगों और विभिन्न अवसरों एवं त्योहार पर बनाए जाने वाले मांडना की जानकारी प्रदान की जाएगी  l शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें परिंडा चित्रांकन, सूती थेलों पर चित्रांकन, बेकार प्लास्टिक के डिब्बों पर चित्रांकन इत्यादि का आयोजन किया जाएगा l

शिविर समापन के अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा निर्मित मांडना की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी l साथ ही ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र गए जाएंगे l

शिविर में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा, शिविर का पंजीयन शुल्क मात्र 250 रुपए रखा गया है शिविर के बारे में अधिक जानकारी कॉर्डिनेटर दीपक शर्मा से 9828549049 पर प्राप्त की जा सकती है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ