Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को ऑफिसर्स क्लब, कचहरी रोड, अजमेर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का समन्वय मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी द्वारा किया गया । इस अवसर पर मंडल के आबू रोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, मारवाड़ जंक्शन व मावली जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर भी रेल कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक योग किया गया। ।

ट्रेनों में योग के लाभ और जागरूकता संबंधित संक्षिप्त और सूचनात्मक घोषणाएँ की गई और विज़ुअल डिस्प्ले किये गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो और जीएम का संदेश प्रसारित किया गया, योग संबंधित वीडियो पोस्टर, बैनर से प्रसारित व प्रचारित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ