अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 का जिला स्तरीय आयोजन 21 जून को पुलिस लाईन मैदान में होगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि इस वर्ष 10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को महिला सशक्तिकरण के लिए योग की थीम पर मनाया जाएगा। जिले में ग्राम पंचायत, ब्लाक एवं जिला स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय मुख्य आयोजन पुलिस लाईन मैदान में होगा। योग दिवस आयोजन के लिए नोडल विभाग आयुर्वेद विभाग रहेगा। योग का समय सुबह 7 बजे निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार किया योग जाएगा।
0 टिप्पणियाँ