Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष में रेप पीड़िता बालिका के समुचित उपचार व सहायता के दिए निर्देश

रेप पीड़िता बालिका के समुचित उपचार व सहायता के निर्देश - विधानसभा अध्यक्ष

रेप पीड़िता से मिल भावुक हुए देवनानी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर रेप का शिकार हुई बालिका और उसके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने बालिका को समुचित उपचार एवं सहायता के निर्देश दिए। देवनानी बालिका की हालत देख भावुक हो गए।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार दोपहर जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां रेलवे स्टेशन पर बलात्कार का शिकार हुई बालिका व उसके परिजनों से मुलाकात की। देवनानी ने बालिका की स्थिति देख कर अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया कि उसे पूरा उपचार व सहायता मिले। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पीड़िता को पूरा न्याय मिलेगा। राज्य सरकार व प्रशासन के स्तर पर हर संभव सहायत की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष बालिका की हालत देख कर भावुक हो गए। उन्होंने चिकित्सकों से उसे दिए जा रहे उपचार की पूरी जानकारी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ