Ticker

6/recent/ticker-posts

सांवतसर में जल सप्लाई के लिए पकड़ेंगे अवैध बुस्टर

सांवतसर में जल सप्लाई के लिए पकड़ेंगे अवैध बुस्टर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सांवतसर मेें पेयजल सप्लाई दुरस्त करने के लिए क्षेत्र में अवैध बुस्टरों पर कार्यवाही की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग के अधीक्षक अभियन्ता भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने बताया कि सांवतसर क्षेत्र का जल वितरण प्राप्त जल के आधार पर 72 घण्टे के समय अन्तराल में निरन्तर किया जा रहा है। शुक्रवार 31 मई को हुए जल वितरण के समय कनिष्ठ अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी नगर उपखण्ड किशनगढ़ द्वारा भी मौके पर जल वितरण की जांच की गई। क्षेत्र जल वितरण के अन्तिम छोर पर स्थित है तथा उंचाई वाले भू-भाग पर स्थित है। जल वितरण के समय गर््रीष्म ऋतु में कुछ उपभोक्ताओं द्वारा अवैध बुस्टर का प्रयोग भी किया जाता है। इन सभी कारणों से क्षेत्र में अल्प दबाव की समस्या रहती है। आगामी जल वितरण के समय विद्युत विभाग से आग्रह एवं समन्वय कर विद्युत विच्छेद करवाने की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अवैध जल सम्बन्ध काटने की कार्यवाही एवं पाईप लाईन में सीधे जुडे अवैध बुस्टर पकड़ कर क्षेत्रवासियों को पेयजल की समस्या का निदान पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ