जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। संत नामदेव ट्रस्ट व सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से आयोजित सिंधी समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान 10 जून को समारोह पूर्वक किया जाएगा। कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों का पंजीयन किया जा चुका है।
आयोजन कमेटी के मुख्य संयोजक महेश खेतानी और सह संयोजक भरत आवतानी ने बताया समाजसेवी दीपक, पीतांबर होतचंदानी, किशोर व हेमंत कलवानी के सहयोग से आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में इस वर्ष राजस्थान बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वह साथ ही समाजसेवी प्रभु ठारवानी की ओर से सभी बच्चों को आकर्षक पुरस्कार व भूमि कृपलानी की ओर से गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी ।
कार्यक्रम में पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 5 जून थी
ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी सहित समाजसेवी मूरली गंगवानी, गोपी भाई जनवानी, लखपत धनकानी, राजकुमार माखीजा व समाज के पार्षद पायल-हेमंत जानयानी, सुनील-राजू संभवानी, नरेंद्र फितानी सहित समाज के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम प्रभारी कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, जेठानंद लालवानी, योगेश चुगंलानी,अशोक मूलचंदानी, विजय मघांनी, प्रकाश बुलचन्दानी, मनोज पंजाबी,
मोहित केसवानी, लक्ष्मण शर्मा, रमेश जानयानी, प्रदीप कोटवानी, विशाल सोनी, हिमांशु लखानी, विवेक जेठानी, पूनम मोतयानी, कोमल सतवानी आदी व्यवस्थाए सम्भालेंगे। कार्यक्रम का आयोजन माता आसरी बाई धर्मशाला 11वीं सी रोड सरदारपुरा में 10 जून सोमवार को सुबह 10 निर्धारित समय पर किया जाएगा।साथ ही यू ट्यूब चैनल पर
https://www.youtube.com/@Sindhicentralpanchayat131
पर इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ