प्रेम प्रकाश आश्रम, सिन्धु भवन पंचशील नगर व अजयनगर में हो रहे हैं आयोजन
लीलेशवर महादेव मन्दिर धोला भाटा ईकाई के शिविर का समापन रविवार को
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी भाषा के शिक्षण के साथ योग करना स्वास्थ्य के लिये सेहतमन्द है और आज पावन दिवस स्वामी टेऊँराम के चालीहो उत्सव का भी शुभारंभ हो रहा है ऐसे बाल संस्कार शिविरों में बाल्यकाल से पढ़ने का अध्ययन, संस्कृति से जुड़ाव व महापुरूषों के जीवन की प्रेरणा मिल रही है एवं गौशाला में भी सेवा से अवश्य जुडे ऐसे आशीर्वचन प्रेम प्रकाश आश्रम के संत रामप्रकाश जी ने सिन्धी बाल संस्कार शिविरोॅ के शुभारंभ के अवसर पर ऑनलाइन आर्शीवाद में कहे।
सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने शिविरों में उपस्थित होकर समाज के सभी वर्गो को जोड़कर हो रहे आयोजन को प्रेंरणादायी बताया एवं सभा की ओर से देश भर में हो रहे शिविरों व शीघ्र ही विद्यार्थियों के लिये केरियर काउॅंसलिंग के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें जिसमें प्रदेषाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी के साथ पदाधिकारी सम्मिलित होगें।
प्रेम प्रकाश आश्रम वैशालीनगर
ईकाई सचिव पुरूषोतम जगवाणी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ योगाचार्य दौलतराम थदाणी ने योग व प्रार्थना से किया। संतो के साथ हशू आसवाणी, मोहन बदलाणी, खुशालदास डेटाणी व किशन केवलाणी ने पूजा अर्चना की। सिन्धी भाषा का शिक्षण ज्ञानी मोटवाणी, मंजू लालवाणी, हरी चांदवाणी व संगीत की शिक्षा हेमा केवलरामाणी व मीना मनवाणी ने किया।
मेडीटेटिव स्कूल अजयनगर
ईकाई अध्यक्ष रमेश लखाणी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ प्रदेश मंत्री युवा मनीष गुवालाणी, जिलामंत्री रमेश वलीरामाणी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, धर्मेन्द्र हेमनाणी, शंकर सबनाणी ने पूजा अर्चना कर किया। कार्यक्रम में चन्द्रप्रकाश लखाणी, हरिकिशन टेकचंदाणी, राम बालवाणी, कमल मोतियाणी, अजीत पमनाणी ने भी विचार प्रकट किये। शिक्षण कुमकुम छतवाणी, संजना, निर्मला, अमित गणेषाणी, नारायण दास, नरेश टिलवाणी ने योग व प्रार्थना करवाई
सिन्धु भवन पंचशील नगर
संयोजक मुकेश आहूजा ने बताया कि षिविर में योग व प्रार्थना अशोक टेवाणी ने करवाकर शुभारंभ किया। माला टेवाणी, आशा केसवाणी, कंचन हरवाणी अंजलि हरवाणी ने सिन्धी भाषा का शिक्षण व संगीत की शिक्षा दी। लक्षमणदास लख्याणी ने शिविर की विस्तृत जानकारी दी। कमल मोतियाणी ने सभी का स्वागत किया।
लीलेशवर महादेव मन्दिर, धोला भाटा ईकाई के शिविर का समापन आज
शिविर प्रभारी नन्दलाल धनवाणी ने बताया कि रविवार 2 जून को प्रातः 8.30 बजे शिविर का संतो के आर्शीवाद से समापन किया जायेगा। शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किया जायेगा। शिक्षण करवाने वाले कमलेष शर्मा, कान्ता धनवाणी, चन्द्रा शर्मा, लाजवंती, रौनक तोलवाणी का भी सम्मान किया जायेगा।
शिविरों का शुभारम्भ आराध्यदेव झूलेलाल, भारत माता व सिन्ध के मानचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। सभी शिविरों में संगठनों के गीत व सामूहिक प्रार्थना करवाई गई।
0 टिप्पणियाँ