सिटी की नई कार्यकारिणी का गठन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर सिटी की लायनेस्टिक ईयर 2024- 25 की नई कार्यकारिणी की घोषणा नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन नंदलाल पोखरना द्वारा की गई। एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि नोमिनेशन कमेटी ने आगामी वर्ष के लिए कार्यकारिणी का चयन कर अपनी रिपोर्ट क्लब की आयोजित बैठक में क्लब अध्यक्ष को सौंपी। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से स्वीकार कर अनुमोदित किया।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार हैं :-
अध्यक्ष लायन ओमस्वरूप माथुर, सचिव- लायन गोपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष- लायन संपत कोठारी, प्रथम उपाध्यक्ष लायन हरीश बंसल, द्वितीय उपाध्यक्ष- लायन संजय जैन, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन विष्णुप्रकाश हेडा, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर - लायन अशोक गुप्ता, क्लब मेंबरशिप लायन सत्यनानारायण नुवाल, क्लब सर्विस चेयरमैन - लायन सी पी जैन, क्लब मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन- लायन दिलीप मकवाना, निदेशक एक वर्ष - लायन दीपक गुप्ता, लायन महेंद्र कोठारी, लायन अरुण पोखरना, दो वर्ष - लायन अनुराग जैन, लायन ऊषा मकवाना, लायन विनिता कोठारी
0 टिप्पणियाँ