अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर मंडल खेलकूद संघ (ए डी एस ए) द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर (बास्केटबॉल) का समापन ए डी एस ए बास्केटबाल स्टेडियम पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष ए डी एस ए एवम अपर मंडल रेल प्रबंधक अजमेर बलदेव राम तथा सचिव ए डी एस ए एवम वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर वीरेन्द्र कुमार ने बच्चो को सर्टिफिकेट एवम टी शर्ट प्रदान कर किया ।
शिविर में कोच निशांत डोई, हरेंद्र सिंह एवं कामरान खान ने अपनी सेवाऐं दी।
0 टिप्पणियाँ