Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा मंत्री ने किया खैराबाद में पंचायत कार्यालय का लोकार्पण

शिक्षा मंत्री ने किया खैराबाद में पंचायत कार्यालय का लोकार्पण

जयपुर (अजमेर मुस्कान)।
शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र के खैराबाद पंचायत समिति मुख्यालय के नवीनीकृत पंचायत कार्यालय का लोकार्पण किया।

शिक्षा मंत्री ने सरपंच बाबूलाल लोधा का पदभार ग्रहण करवाया। कार्यालय में आमजन के बैठने और जनसुनवाई करने की सुगम व्यवस्था भी की गई।

गरीब परिवार के घर किया भोजन :-

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को रामगंजमंडी के खैराबाद में गरीब परिवार के साथ भोजन किया। परिवार के मुखिया विनोद राठौर ने भी सपरिवार शिक्षा मंत्री के साथ भोजन किया।

शिक्षा मंत्री ने परिवार की महिलाओं को साड़ी ओढ़ाई। इस दौरान कंचन बाई ने मंत्री को बताया कि गरीब परिस्थितियों के कारण उनके तीन पोते-पोतियों की शिक्षा भी नहीं हो पा रही है, घर भी कच्चा है। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ