जीवन के लक्ष्यों को एकाग्रता के साथ करें अर्जित : सहगल
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं प्रमुख उद्योगपति सर्वेश्वर पाल सहगल ने यहां कहा है कि देश कि भावी पीढ़ी जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पूरी एकाग्रता के साथ उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि बच्चे पूर्ण रूप से अनुशासित होकर समयबद्ध दिनचर्या का पालन करें।
करणी स्पोर्ट्स राइफल शूटिंग अकादमी रेंज पर आयोजित तीन दिवसीय जिला राइफल शूटिंग चौंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहगल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कहां की ऐसी अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त रेंज पर प्रारंभिक स्तर पर सफलताएं प्राप्त करने के बाद आने वाली प्रतियोगिताओं में इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल संस्कृति से घिरी आज की युवा पीढ़ी इसका उतना ही इस्तेमाल करें जितनी दैनिक जीवन में इसकी आवश्यकता हो। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि चंद्रवरदाई नगर स्थित साकेत नगर में करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग रेंज पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्र-छात्रा पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। समापन समारोह के अध्यक्ष अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राइफल शूटिंग खेल दिन प्रतिदिन अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहा है जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के साथ हम सफलता अर्जित कर रहे हैं।
समारोह के विशिष्ट अतिथि स्वामी न्यूज़ चौनल के निर्देशक एवं राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नौति प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ युवा पीढ़ी अपने जीवन लक्ष्यों को अर्जित करें। पढ़ाई के साथ खेलों को भी अहम स्थान देते हुए इसके माध्यम से अपना केरियर भी चुने।
विशिष्ट अतिथि राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में अन्य खेलों के साथ-साथ अब राइफल शूटिंग भी प्रमुखता के साथ उभर रहा है जहां ओलंपिक स्तर पर भी भारतीय शूटर अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। समारोह में जयपुर के कुंडू फाइट मार्शल आर्ट के स्वर्ण पदक विजेता हिम्मत सिंह राठौड़ , अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया, जिला राइफल्स शूंटिंग एसोसिएशन की सचिन वाहिद खान, अमरदीप सिंह ,राहुल शर्मा ,अनुपम अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये ।
प्रतियोगिता की आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विजेता इस प्रकार रहे। 10 मी. एयर रायफल पीप साईट एन आर सीनियर पुरुष वर्ग में गोल्ड राजवीर, सिल्वर लोकेश गहलोत, ब्रान्ज़ मुकेश खटिक, 10 मी. एयर रायफल पीप साईट एन आर सीनियर महिला वर्ग गोल्ड दौलत शक्तावत, सिल्वर सरोज प्रजापत, ब्रान्ज सुलभा रोजेर, 10 मी. एयर रायफल पीप साईट एन आर जुनियर पुरुष वर्ग गोल्ड राहुल सिंह राठौड़, सिल्वर आयुष कुमावत ब्रान्ज़ करणी सिंह, 10 मी. एयर रायफल पीप साईट एन आर जुनियर महिला वर्ग गोल्ड दौलत शक्तावत, सिल्वर प्रेरणा रीव, ब्रान्ज़ सोनल राठौड़, 10 मी. एयर रायफल पीप साईट एन आर यूथ पुरुष वर्ग गोल्ड रोहित मालवा, सिल्वर कुशल चौधरी, ब्रान्ज़ सूरज चौधरी, 10 मी. एयर रायफल पीप साईट एन आर यूथ महिला वर्ग गोल्ड सोमिया सिंह, सिल्वर सोनू भादा, ब्रान्ज़ सोना कोठा, 10 मी. एयर रायफल पीप साईट एन आर सब यूथ पुरुष वर्ग गोल्ड शिव प्रताप सिंह, सिल्वर दिग्विजय सिंह ब्रान्ज कृष्णा शर्मा, 10 मी. एयर रायफल पीप साईट एन आर सब यूथ महिला वर्ग गोल्ड सोमिया सिंह, सिल्वर मिथलेश, ब्रान्ज गनिस्था मेघवंशी, 10 मी. एयर पिस्टल एन आर सीनियर पुरुष वर्ग गोल्ड धर्मवीर, सिल्वर शेर सिंह, ब्रान्ज़ मोहित सिंह, 10 मी. एयर पिस्टल एन बार सीनियर महिला वर्ग गोल्ड मिरनल कँवर, सिल्वर सालू चौधरी, ब्रान्ज, मीना पूरी, 10 मी. पिस्टल एन मार जुनियर पुरुष वर्ग गौल्ड देव अजमेरा, सिल्वर ईजयराज सिंह, ब्रान्ज अमरजीत सिंह, 10 मी. पिस्टल एन आर जुनियर महिला वर्ग गोल्ड लक्षीता कँवर, 10 मी. पिस्टल एन आर यूथ पुरुष वर्ग में गोल्ड युगांश गौड, सिल्वर ईजयराज सिंह, ब्रान्ज मोहित सिंह, 10 मी. पिस्टल एन आर यूथ महिला वर्ग में गोल्ड माही जैसवाल, सिल्वर जिज्ञासा राठौड, ब्रान्ज़ रेनू चौधरी, 10 मी. पिस्टल एन आर सब यूय पुरुष वर्ग में गोल्ड गर्वित कश्यप, सिल्वर भौमिक चौधरी, ब्रान्ज ईजयराज सिंह, 10 मी. पिस्टल एन आर सब यूथ महिला वर्ग में गोल्ड महिका कँवर, सिल्वर भाव्या लुँघेला, ब्रान्ज हरितवी चौहान, 10 मी. पिस्टल एन आर अंडर -12 पुरुष वर्ग में गोल्ड आर्य प्रताप सिंह, सिल्वर सौम्यातन नील, ब्रान्ज लक्षय प्रताप, 10 मी. पिस्टल एन आर अंडर -12 महिला वर्ग में गोल्ड अम्बी सिंह, सिल्वर दिव्यांशी बुन्देल, ब्रान्ज सोम्या देवी, 10 मी. रायफल एन आर ओपन साईट पुरुष वर्ग गोल्ड दिशांत जैन, सिल्वर युवराज सिंह, 10 मी. एयर पिस्टल पैरा ओलोम्पिक पुरुष गोल्ड रवि बनजारा, सिल्वर पराग चंचलानी, ब्रान्ज तरुण कुमार, 10 मी. एयर रायफल एन.आर मास्टर पुरुष वर्ग में गोल्ड सयद अबुल हसन, सिल्वर सुनील, झा, ब्रान्ज डेरिक्क विल्लिंस, 10 मी. रायफल एन आर अंडर-12 पुरुष वर्ग में मोहनीष शर्मा, सिल्वर मन्नू चौधरी, ब्रान्ज श्रीशातिया श्रीधर, 10 मी. पिस्टल एन आर बधिर पुरूष वर्ग में गोल्ड अजय सिंह, सिल्वर शहजाद, ब्रान्ज सांझ शर्मा सहित कोच व ऑफिशलस् को सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ