Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने गनाहेड़ा में की रात्रि चौपाल

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने गनाहेड़ा में की रात्रि चौपाल


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की गनाहेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत परिसर में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।

पुष्कर के उपखंड अधिकारी निखिल कुमार ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की गनाहेड़ा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों द्वारा राजस्व रिकॉर्ड की त्रुटियों को दूर करने के संबंध में मांग की गई।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा क्षेत्र में अंतिम सिरे तक पेयजल सप्लाई पहुंचने के निर्देश प्रदान किए गए। बुधवार सुबह ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली पेयजल सप्लाई का जिला कलक्टर द्वारा क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया जाएगा। जिला कलक्टर ने जोन बनाकर योजनाबद्ध तरीके से समान पेयजल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। न्यू कॉलोनी पुष्कर में पेयजल कनेक्शन से वंचित परिवारों को सूचीबद्ध कर कनेक्शन दिए जाएंगे। बांसेली में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित टंकी तक लगभग एक किलोमीटर की दूरी में राइजिंग लाइन बिछाने का कार्य आगामी 15 दिन में पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुष्कर फीडर की सफाई का कार्य पूर्ण करवाया गया था। फीडर की मरम्मत का कार्य नरेगा के माध्यम से करवाया जाएगा। इसके साथ ही फीडर क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य भी होगा। चाउंडिया ग्राम में उचित मूल्य की दुकान के स्थान में परिवर्तन करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को प्रदान किए गए। नया स्थान मुख्य आबादी के अनुसार होगा। अधिकतम जनसंख्या के लिए यह उचित मूल्य की दुकान का स्थान निकट होना चाहिए। क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों में भामाशाहों के माध्यम से सुविधाएं जुटाई जाएगी। बांसेली उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए निविदा जारी की जाएगी। स्थानीय पटवारी को बगीचों की गिरदावरी तत्काल करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि पुष्कर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए सक्षम स्तर को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा। साथ ही ट्रीटेड पानी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की योजना को अमली जामा पहनाने की दिशा में भी कार्य होगा। विनायक नगर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई को शहरी क्षेत्र से जोड़ने के निर्देश दिए गए। यातायात की सुगम आवाजाही को प्रभावित करने वाले ट्रांसफार्मर्स को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। अन्नपूर्णा रसोई में इनवर्टर एवं तेज स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला, सरपंच लीला देवी रावत, तहसीलदार सृष्टि जैन, विकास अधिकारी शिव दान सिंह, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी  बनवारी लाल मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ