Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला बाल कल्याण समिति : जिला बाल प्रतिकर सहायता समिति की बैठक का हुआ आयोजन

जिला बाल कल्याण समिति : जिला बाल प्रतिकर सहायता समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
बाल पीड़ितों के आवेदनों को आगे बढ़़ाने के लिए एवं प्रतिकर राशि प्रदान किए जाने के लिए जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की चौथे सप्ताह की बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया। बैठक में बाल पीड़ितों के आवेदन को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में माह जून 2024 में बाल पीड़ितो से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली गयी। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिकाऊ एवं जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति, सदस्य नेमीचंद ने बताया कि जून 2024 के चौथे सप्ताह तक कुल 4 प्रकरण बाल पीड़ितों से संबंधित दर्ज हए हैं। परिवादी से आवेदन करवाने में लंबित हैं। प्रकरणों में वांछित दस्तावेजा पूर्ण हो जाने पर अग्रिम कार्यवाही के लिए एडीएम सिटी को प्रेषित किये जायेंगें। पूर्व के वर्षों के कुल 4 प्रकरण एडीएम सिटी के द्वारा बाल कल्याण समिति को सौंपे गये। 

बैठक में बाल कल्याण समिति को निर्देशित किया गया कि हाल में कारित 11 वर्षीय बालिका के साथ दुराचार जैसे अतिसंवेदनशील प्रकरणों में संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही संपादित करें और बाल मित्र नियुक्त करें। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों से अवगत करवाते हए बताया गया कि बाल कल्याण समिति बाल पीड़ितो से संबंधित प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र संबंधित से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाये। 

बैठक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार ढ़ाबी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अजमेर गजेन्द्र सिंह राठौड, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजली शर्मा, बाल कल्याण समिति सदस्य तबस्सुम, रूपेश कुमार, अरविंद मीणा, राजलक्ष्मी कराडिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ