Ticker

6/recent/ticker-posts

नई संसद भवन में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की मूर्ति स्थापना के लिए की गई चर्चा

नई संसद भवन में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की मूर्ति स्थापना के लिए की गई चर्चा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नई संसद भवन में सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की मूर्ति स्थापना के लिए अजमेर के सांसद व माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार  भागीरथ चौधरी से समारोह समिति का एक शिष्टमंडल दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिलकर अभिनन्दन करते हुए चर्चा की गई।

समिति के कवंल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, रामस्वरूप चौधरी, नरेन्द्र सिंह रावत, दुर्गेश डाबरा ने श्री भागीरथ चौधरी के केन्द्रीय मंत्रिमंडल में सम्मिलित होने पर शॉल, श्रीफल व महाराजा दाहरसेन का चित्र भेंट कर अभिनन्दन किया एवं राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुए सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन का एकमात्र स्मारक अजमेर में नगर सुधार न्यास के तत्कालीन अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत के कार्यकाल में निर्मित करवाया गया था, जो सभी के लिए प्रेरणा का केन्द्र बना हुआ है। ऐसे वीर महापुरुष की मूर्ति नई संसद भवन में भी स्थापित हो जिससे देश-दुनिया में राष्ट्र भक्ति का संदेश जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि स्मारक पर आयोजित समारोह में समिति की ओर से भागीरथ चौधरी सांसद के रूप में बतौर मुख्य अतिथि संसद में मूर्ति लगाने का आग्रह किया गया था जिसका स्मरण भी आज किया गया।

माननीय मंत्री चौधरी जी ने 16 जून को देशभर में आयोजित होने वाले बलिदान दिवस व 25 अगस्त को जयन्ती के कार्यक्रमों को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया एवं लोक सभा में माननीय अध्यक्ष व भारत सरकार के समक्ष इस विषय पर चर्चा कर क्रियान्वित कराने का प्रयास करेंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ