Ticker

6/recent/ticker-posts

देवनानी ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को दी बधाई

देवनानी ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को दी बधाई

राजस्‍थान का मान और गौरव बढ़ा है -  देवनानी

बिरला के नेतृत्‍व में लोकसभा सदन बेहतर संचालित होगा

जयपुर (अजमेर मुस्कान)। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने 18वीं लोकसभा के अध्‍यक्ष पद पर सर्वसम्‍मति से निर्वाचित हुए ओम बिरला को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

देवनानी ने कहा है कि लोकसभा के अध्‍यक्ष पद पर बिरला के निर्वाचन से राजस्‍थान प्रदेश का गौरव बढा है। सर्वसम्‍मति से बिडला का निर्वाचन स्‍वागत योग्‍य कदम है। सत्रहवीं लोकसभा के सदन संचालन में बिरला ने बेहतर भूमिका निभाई थी। इस बार भी बिरला के नेतृत्‍व में सदन का संचालन कुशलतापूर्वक चलेगा।

देवनानी ने कहा है कि बिडला का लोकसभा में लगातार दूसरी बार अध्‍यक्ष बनने पर राजस्‍थान प्रदेशवासियों का मान और गौरव बढा है। पूरे देश में राजस्‍थान प्रदेश के लिये ये सम्‍मानजनक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ