Ticker

6/recent/ticker-posts

बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए काउन्सलिंग शुक्रवार को

बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए काउन्सलिंग शुक्रवार को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा अनिल कुमार जोशी ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती-2022 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए अंतिम रूप से चयनित, पात्र एवं अभिस्तावित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन पश्चात काउंसलिंग से पूर्व वरीयता सूची तैयार की गई है। कार्मिकों के वरीयता प्रमाण-पत्र को अस्थायी वरीयता सूची में शामिल करते हुए शुक्रवार 14 जून को जारी स्थायी वरीयता सूची काउंसलिंग में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। साथ ही वरीयता प्रमाण-पत्र में वरीयता का लाभ लेने के लिए प्रस्तुत दस्तावेज का मूल दस्तावेज (शपथ-पत्र) का कार्यालय में मिलान करवाना होगा। काउंसलिंग वरियता क्रमांक एक से 40 तक के बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की पदस्थापन के लिए काउंसलिंग शुक्रवार 14 जून को सुबह 11 बजे से डीएसएलआर कक्ष गांधी भवन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तोपदडा अजमेर में होगी। संबंधित वरीयता वाले अभ्यर्थी को काउंसलिंग के लिए सुबह 10.30 बजे से मय फोटो युक्त पहचान पत्र, संबंधित शपथ-पत्र एवं संबंधित वांछित दस्तावेजात सहित अपनी उपस्थित काउंसिलिंग स्थल पर देनी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ