Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 30 जून तक

स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 30 जून तक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आगामी 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। क्षेत्राीय कार्यालय नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस अजमेर द्वारा स्वच्छता के प्रति जन भागीदारी बढाने के लिए बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वच्छता पखवाड़े के दौरान नेशनल सेम्पल सर्वे कार्यालय द्वारा किये गए विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को बीके काॅल नगर स्थित पार्क में गहन सफाई अभियान चलाया गया। इसमें लगभग 2 ट्राॅली कचरा एकत्र किया गया। इस अभियान में कार्यालय कर्मियों एवं स्थानीय निवासियों सहित लगभग 70 लोग शामिल थे। सफाई अभियान के पश्चात् एकत्र कचरे को नगर निगम के माध्यम से निस्तारित कराया गया। 

कार्यालय द्वारा सांख्यिकी मंत्रालय के स्वच्छता अभियान में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक ऑनलाइन गूगल फाॅर्म तैयार कर शपथ भी दिलाई गई। इसमें सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी जारी किया गया। एकल उपयोग प्लास्टिक का त्याग करने, गीले ओर सूखे कचरे को अलग अलग एकत्रा करने, सार्वजनिक स्थल एवं आसपास सफाई रखने और अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हरिभाऊ उपाध्याय नगर में लगभग 80 लोगों को शपथ दिलाई गई। पर्यावरण, जीवों व अपने ग्रह को सुरक्षित रखा जा सकेगा । इसके साथ ही जूट के थेलों का वितरण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ