अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में जिला बाल सरंक्षण ईकाई की त्रैमासिक बैठक एवं बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए ज्वाइन्ट एक्शन प्लान के क्रियान्वयन की बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसके अन्तर्गत संजय सावलानी सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग द्वारा विभाग की योजनाओं एवं जिले में संचालित बालगृहों में आवासित बालकों की सुरक्षा, देय सुविधाओं, गृहों के संचालन एवं उनकी समस्त गतिविधियों तथा विकास कार्यो पर चर्चा की गई। साथ ही पहरी क्लब टे्रक चाईल्ड मिसिंग पर ऑनलाईन डाटा की स्थिति, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के तहत बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के सम्बन्ध एवं नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए सम्बन्धित विभागों से चर्चा कर सुझाव दिए गए। गजेन्द्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम रोकथाम तथा बाल उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस बैठक में अनिल व्यास संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल कल्याण समिति से अंजली शर्मा अध्यक्ष, अरविन्द मीणा सदस्य, रूपेश कुमार सदस्य, सत्यवीर सिंह निदेशक एवं वसुन्धरा चौहान श्रम विभाग, कानाराम मानव तस्करी विभाग, डॉ. रामलाल चौधरी चिकित्सा विभाग अभिषेक गुजराती अधीक्षक सम्प्रेषण गृह, रेखा मेघवाल अधीक्षक राजकीय बालिका गृह, काजल भदेल महिला एवं बाल विकास विभाग, दयाल सिंह जोधा पोक्सो यूनिट विनिता पंवार समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, राजेन्द्र कुमार आर्य दयानन्द बाल सदन, रोशनी एवं विरेन्द्र सिंह चंचल केयर होम, बाल अधिकारिता विभाग अजमेर से अरविन्द कुमार पाराशर एवं प्रकाश जांगिड उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ