अजमेर (अजमेर मुस्कान)। गंज थाने में रविवार को सीएलजी सदस्यों के साथ थाना अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बैठक की। उपस्थित सदस्यों को नए लागू होने वाले कानूनों पर 1 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली वीडियो कान्फ्रेंस में शामिल होने व आमजन में इसके प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। सदस्यों ने देहली गेट चौक पर बीच सड़क पर दुकान लागाने वालों की वजह से सड़क जाम होने की स्थिति से अवगत करवाया। थाना अधिकारी राठौड़ ने इसका शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में सीएलजी के सदस्य शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ