Ticker

6/recent/ticker-posts

कला हमारे जीवन को खुशनुमा बनाती है - डॉ. दीक्षित


ललित कला अकादमी के पंद्रह दिवसीय शिविर का समापन 

https://youtu.be/Vm62HNwQD10?si=nqAf4eVGCSAiSZWy

कला हमारे जीवन को खुशनुमा बनाती है - डॉ. दीक्षित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर जिला कलेक्टर डॉ.  भारती दीक्षित ने कहा कि कला हमारे जीवन को खुशनुमा बनाते हुए संतुष्टि देती है। कला एक मेडिटेशन भी है तो युवाओं के लिए एक आय का अच्छा स्रोत भी साबित हो सकती है।

दीक्षित राजस्थान ललित कला अकादमी और कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान के तत्वावधान में सिविल लाइंस स्थित डिजाइन इकोल कॉलेज में गत 15 दिवस से चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए परिंडे, की होल्डर, कपड़े के बैग, क्लॉथ पीस और प्लास्टिक के वेस्ट डिब्बों पर मंडन द्वारा  किए गए चित्रांकन को देखते हुए सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर बच्चे ने अपने अंदाज में कलात्मक कार्य किया है जिसमे का टैलेंट देखने को मिल रहा है।

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि एडीएम द्वितीय तथा जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी, जिला साक्षरता अधिकारी वर्तिका शर्मा और समाजसेवी कंवल प्रकाश किशनानी थे अजमेर में ललित कला अकादमी के आयोजन को एक अच्छी पहल बताया। 

लोक कलाकार संजय सेठी ने शिविर का परिचय देते हुए कहा कि शिविर में विभिन्न सरफेस पर राजस्थानी मांडने का प्रशिक्षण दिया गया।  आखिरी दो दिन रंगोली का प्रशिक्षण दिया गया।  साथ ही योग दिवस से पूर्व पुलिस लाइन की दीवारों पर मांडणा चित्रण, योग दिवस पर योगाभ्यास करवाया गया। लेखिका डॉ. पूनम पांडे, शिक्षाविद सुरेश माथुर, संदीप पांडे, राजस्थानी गायिका शानू प्रिया मिश्रा, ग़ज़ल गायक नवदीप सिंह झाला, सीबीएसई अजमेर के अवर सचिव अनिल कुमार जैन ने विद्यार्थियों से संवाद और मागर्दर्शन किया।

युवा शिविरार्थी अपर्णा शर्मा ने  कहा कि इस शिविर के माध्यम से उन्हें राजस्थान की लोक कला और संस्कृति के बारे में जानने को मिला, यह अभ्यास सदैव उनके काम आएगा। वरिष्ठ प्रतिभागी अलका जैन ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से बचपन में छूट चुकी कला से पुनः जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

जिला कलेक्टर दीक्षित ने शिविर के सभी प्रतिभागियों, लोक कलाकार संजय सेठी संयोजक दीपक शर्मा कला प्रशिक्षक प्रियंका सेठी, इंदू खंडेलवाल, मीनाक्षी मंगल, सुमन वैष्णव, शिविर में सहयोग हेतु अंबिका हेडा को प्रमाण पत्र दिए और योग प्रशिक्षक रचना शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कुसुम शर्मा, अनिता भार्गव, ऋषभ प्रताप सिंह, वर्दक गगनानी ने अतिथियों का स्वागत किया, अमित माथुर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया।

राजस्थान ललित कला अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष और प्रदर्शनी सहायक राजकुमार जैन ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शिविरार्थियो व अभिभावकों से संवाद करते हुए सफल आयोजन की सराहना की और कहा कि शिविर में बनाई गयी चयनित कलाकृतियों की जयपुर में प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी और आगे भी अकादमी द्वारा अजमेर में रचनात्मक आयोजन किये जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ