अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लघु उद्योग भारती व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ सामाजिक व धार्मिक संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को सोमलपुर गांव के व्यापारी के साथ अपहरण व रंगदारी वसूलने की घटना के विरोध में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिला।
ज्ञापन के पत्र में लिखा कि अजमेर का इतिहास शांतिप्रियता का रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से यहाँ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग की जाने लगी है। गत बुधवार को श्री नरेश मनकानी जो कि प्लास्टिक निर्माण में उद्यमी है के साथ सोमलपुर ग्राम में उनकी फैक्ट्री के बाहर हुई अपहरण एवं रंगदारी वसूलने की दुर्घटना कतई बर्दाश्त के बाहर है। इस घटना ने अजमेर के उद्यमी, व्यापारी एवं समाज का पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास को डावांडोल कर दिया है। जिस फ़िल्मी स्टाइल में अपराधी ने समूह बनाकर पीड़ित पर अवैध पिस्तौल लगाकर रंगदारी वसूल की है, वह सभ्य समाज एवं प्रशासन के लिए शमर्नाक है। ज्ञापन मंे यह भी लिखा है कि अपराधी की यह प्रथम वारदात नहीं है अपितु वह एक लम्बे समय से कई प्रकार की अप्रिय घटनाओं को अंजाम देता रहा है, फिर भी पुलिस एवं न्याय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे सकी है।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रार्थना कि प्राथमिकता से सोलमलपुर क्षेत्र, जो कि इस प्रकार की गतिविधियों का गढ़ है, वहाँ एक पुलिस चौकी की स्थापना की जाए।
साथ ही उपरोक्त घटना के मुजरिमों को पकड़ कर उदाहरणीय सजा दी जाये ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति के पहले अपराधी हजार बार सोचे।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आपके समक्ष प्रार्थना करने आये है और आशा करते हैं कि तनावपूर्ण स्थिति तक पहुँचने के पहले ही निस्तारण आपके योग्य नेतृत्व में हो सकेगा व आगामी दिवसों में ही अपराधी को पकड़ कर आप उसे न्याय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि इसमें अधिक समय लगेगा तो व्यापारी और उद्यमी वर्ग विरोध कार्यवाही करने के लिए मजबूर महसूस करेगा जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
इस पर पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वसन दिया व पीड़ित परिवार की सुरक्षा के साथ क्षेत्र में पुलिस चौकी पर विचार करने की बात कही व जिला कलेक्टर ने भी तुरंत कार्यवाही करने की बात कही।
एक प्रतिनिधि मंडल आज भारत सरकार के केन्द्रिय मंत्री भागीरथ चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार सुरेश सिंह रावत व पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल के कार्यालय मे जाकर संपर्क करेगा।
प्रतिनिधि मंडल में दशरथ सिंह तंवर, प्रवीण गुप्ता, राजेश बंसल, कंवल प्रकाश किशनानी, रमेश हेमवानी, महासंघ के महेन्द्र बंसल, रमेश लालवानी, अशोक दुलानी, रमेश चैलानी, मोहन लालवानी, अशोक मुद्गल, तुलसी सोनी, जोधा टेकचंदानी, भारती सिंधु सभा के मनीष ग्वालानी, नरेन्द्र गुप्ता, हितेश आसनानी, गिरिश आसनानी, राजेन्द्र बोहरा, सुरेश सैन सहित सैकड़ों व्यापारी व आमजन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ