Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जतोई दरबार में चाँद उत्सव मनाया

अजमेर : जतोई दरबार में चाँद उत्सव मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब दरबार में जेठ चाँद उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।

दरबार से हर्षल राहुल थावरानी ने बताया कि दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने शाम 6 बजे जोत जगाकर बहिराणा साहिब आरम्भ किया।  अजीत एण्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब में साई झुलेलाल साहिब की महिमा के भजन गाये गए व पूजा अर्चना कर पजड़े गाकर साई झुलेलाल साहिब का अक्खा डाला गया। भाई फ़तनदास ने संगत से आग्रह किया कि हर माह चाँद के दिन साँझवेले एक ताम्बे के लोटे में जल, चावल, शक्कर डालकर घर जे नल पर या हैंडपंप पर साई झुलेलाल की आराधना कर अखव पहनने से मन की मुरादे पूरी होती है व घर मे सुख शांति रहती है। नानक गजवानी ने कहा कि अंत मे आरती व पल्लव पहनकर विश्व में सुख,शांति व समृद्धि कि प्राथर्ना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राहुल-हर्षल थावरानी, मनोज झामनानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, सोनु व अन्य सेवाधारियों ने अपनी सेवाएं देकर पूण्य लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ