Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : उद्योगपति के साथ घटना के खिलाफ एक आवाज में 200 आमजन हुए एकत्रित

अजमेर : उद्योगपति के साथ घटना के खिलाफ एक आवाज में 200 आमजन हुए एकत्रित

अजमेर : उद्योगपति के साथ घटना के खिलाफ एक आवाज में 200 आमजन हुए एकत्रित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लघु उद्योग भारती व श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ सामाजिक व धार्मिक संगठनों की आपातकालीन बैठक अजमेर में गुरुवार को नरेश मनकानी के साथ हुई अपहरण व रंगधारी वसूलने की घटना को लेकर संत कंवरराम धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई।

जैसा कि बुधवार 19 जून को सोमलपुर के प्लास्टिक फैक्ट्री मालिक नरेश मनकानी के साथ फैक्ट्री पर आकर अपहरण कर बंदूक की नौक पर 20 लाख की नगदी वसूल करना तथा उस क्षेत्र में आये दिन कई घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधिक प्रवत्ति के लोगों द्वारा यह घटना की गई, इसको लेकर व्यापारियों, उद्योगपतियों व आमजन में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है।

उद्योगपतियों व व्यापारियों ने कहा कि रंगधारियों ने अपहरण के साथ वसूली व हथियारांे का जिस तरह से इस्तेंमाल किया है ऐसा प्रतीत होता है कि अजमेर में भी बिहार, उत्तरप्रदेश, पं. बंगाल, केरल व मणिपुर जैसे अपराधी यहां पनप रहे है इन पर अंकुश लगना आवश्यक है, जिससे शांत रहने वाला व्यापारी, उद्योगपति चैन से अपने परिवार, कर्मचारियों व सरकार की आमदनी में मुख्य भूमिका अदा करता है।

आमजन के आवाह्न पर एकत्रित सभी ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि अपराधियों को आने वाले 48 घंटो में गिरफ्तार किया जाये व उस क्षेत्र में तुरन्त एक पुलिस चौकी स्थापित की जाये, प्रशासन यदि 48 घंटों में अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करता है तो रविवार 23 जून की शाम 5 बजे अग्रवाल धर्मशाला ब्यू केसल पर एकत्रित होकर कड़ा निर्णय लेगा व शुक्रवार 21 जून को सुबह 11 बजे प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों से मिलेगा व चेतावनी देगा कि आने वाले दिनों में यदि कोई कार्यवाही नहीं करता है तो व्यापारी, उद्योगपति व आमजन कड़ा कदम उठायेगें, जिसका जिम्मेदार भी स्वयं प्रशासन होगा।

इस बैठक में लघु उद्योग भारती के दशरथ सिंह तंवर, प्रवीण गुप्ता, कुणाल जैन, राजेश बंसल, अशोक तोषनीवाल, अशोक मोतीयानी, अशोक शर्मा, महासंघ के महेन्द्र बंसल, रमेश लालवानी, अशोक दुलानी, रमेश चैलानी, मोहन लालवानी, अशोक मुद्गल, मनोहर मोटवानी, तुलसी सोनी, जोधा टेकचंदानी, भारती सिंधु सभा के मोहन कोटवानी, मनीष ग्वालानी, रमेश हेमवानी, नरेन्द्र गुप्ता, सन्नी आहूजा, गिरिश आसनानी, दौलत खेमानी, भरत दुलानी सहित लगभग 200 व्यापारी व आमजन उपस्थित थे। मंच संचालन कंवल प्रकाश किशनानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ