अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरू लेडीज़ सोशल सोसायटी एवं ब्लड बैंक के तत्वावधान मे विश्व रक्तदान सप्ताह में 9 जून को रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्तदान किये गये।
सोसायटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर मे प्रत्येक रक्तदाता को नाश्ता, जूस व कॉफी पिलाई गई एवं खून की जाँच निःशुल्क के साथ ही हीमोग्लाबीन व रक्त ग्रुप भी बताया गया। प्रत्येक रक्तदाता को फ्रूट एवं सर्टिफिकेट भी दिया गया।
कुसुम आर्य ने बताया कि डॉ. जी.सी.मीणा, विभागाध्यक्ष, आईएचटीएम एवं अति. अधीक्षक, जेएलएन हॉस्पिटल ने हमारे द्वारा आयोजित रक्तदान कैंप में विजिट कर सारी व्यवस्थाएं देखकर पूर्ण संतुष्ट हुए।
नंदिता रवि चौहान ने बताया की हमारे सोसाइटी की मुस्कान शर्मा, नीरू जैन, कुसुम आर्य, प्रमिला मिश्रा, रितु जैन, श्रीतिमा, कुलविंदर, तृप्ति, रीना जैन, रितु मोतीरामानी, रितु चौहान, निधि जैन, प्रतिमा, रूबी, रश्मि गर्ग एवं दिशा प्रकाश किशनानी ने इस रक्तदान शिविर मे सेवायें देकर सफल बनाया। सोसाइटी की सदस्य रश्मि गर्ग ने शिविर में 2100 की राशि ओर कुलविंदर कौर ने सर्टिफिकेट भेंट किए।
नीरू जैन ने बताया कि ब्लड बैंक के गंगा सिंह एवम डॉ. दिशा को उनके अथक प्रयासों के लिए शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया व ब्लड बैंक के स्टॉफ ने इस रक्तदान शिविर मे भरपूर सहयोग दिया। सवलीन कौर एवं कार्यकर्ता प्रांशित प्रकाश किशनानी ने रक्तदाताओं की लिस्टिंग की। 84 रक्तदाता थे, जिसमे से 65 यूनिट की प्राप्ति हुई है।
अन्त में दिशा प्रकाश किशनानी ने ब्लड बैंक स्टाफ, अपनी पूरी टीम एवं समस्त कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ