बोर्ड प्रशासक व सचिव को जयपुर बुलाया, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे चर्चा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के दखल के बाद राज्य सरकार व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बीच टैबलेट राशि पुनर्भरण मामला सुलझने के आसार बन गए हैं। देवनानी के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने बोर्ड प्रशासन को जयपुर बलाया है। देवनानी ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री, वित्त विभाग एवं शिक्षा विभाग से चर्चा कर सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी एवं वित्त विभाग के आला अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 102 करोड़ रूपए राशि राज्य सरकार को दिए जाने के मामले में पुनर्विचार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस संंबंध में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। वित्त विभाग ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक व सचिव को जयपुर बुलाया है। शीघ्र ही इस प्रकरण का समाधान होगा। गौरतलब है कि राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाने के लिए करीब 102 करोड़ रूपए खर्च होने हैं। इस राशि को वहन करने के लिए सरकार व बोर्ड के बीच निर्णय होना है।
0 टिप्पणियाँ