Ticker

6/recent/ticker-posts

36वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह शनिवार को

10वीं में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का किया जाएगा सम्मान

36वां प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह शनिवार को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट, शान्तात्मा व्यास एवं मेघीतुलसी किशनानी स्मृति संस्थान् के संयुक्त तत्वाधान में 36वां प्रतिभावान सम्मान समारोह 2024 का आयोजन राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. परीक्षा 10वीं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जायेगा।

संयोजक कंवल प्रकाश ने बताया कि परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 10वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को शनिवार 22 जून को सुबह 11 बजे रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्प्लेक्स पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

टॉप टेन में आने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, ज्ञाववर्धक पुस्तकें, प्रमाण-पत्र व 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

हरी चंदनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अजयमेरू के संघचालक खाजूलाल चौहान, विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ लेखक एवं चिंतक गिरधर तेजवानी, सांई बाबा मंदिर के ट्रस्टी महेश तेजवानी, लेडिज क्लब की अध्यक्षा दिशा किशनानी, कुसुम आर्य के सानिध्य में होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ