अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जलदाय विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए किशनगढ़ क्षेत्र से 35 अवैध नल कनेक्शन काटे गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में अवैध नल कनेक्शनों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके अन्तर्गत किशनगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में 35 कनेक्शन काटे गए। बांगड़ों की ढाणी, सरदार की ढ़ाणी एवं छोटी ढ़ाणी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की गई। यहां के काटे गए अवैध कनेक्शन लेने वाले व्यक्तियों को पाबन्द किया गया। भविष्य में उनके द्वारा पुनः अवैध कनेक्शन लेने पर पुलिस कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ