Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेचिंग ग्राउण्ड में लीकेज मरम्मत के दौरान लिया जाएगा 24 घंटे का शटडाउन

ट्रेचिंग ग्राउण्ड में लीकेज मरम्मत के दौरान लिया जाएगा 24 घंटे का शटडाउन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि गुरूवार 27 जून को ट्रेचिंग ग्राउण्ड में लीकेज मरम्मत के दौरान 800 एमएम व्यास की क्रेक पाईप लाईन को बदलने का कार्य किये जाने के लिए सुबह 8 बजे से 24 घंटे का शडाउन लिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि लीकेज मरम्मत कार्य करवाये जाने के दौरान गुरूवार को शाम होने वाली सेक्टर-3 धोलाभाटा, प्रकाश रोड, रेलवे क्षेत्र, विज्ञान नगर, गांधी गृह, रामगंज व नाडी वाला कुआं क्षेत्रो की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। शुक्रवार 28 जून को सुबह कपिलवस्तु धोलाभाटा, गुर्जर धरती, जोन्सगंज वाजपेयी, भैरू चौक जोन्सगंज, गढी मालियान-1, 2, 3, सुभाष नगर, शक्ति नगर, बाढ पीडित, गोविंद नगर, पर्वतपुरा-1, पर्वतपुरा-2, आदर्श नगर, विराट नगर, सेठी कॉलोनी, माखूपुरा गांव, माखूपुरा रीको-1, नानक्याखेडा, पर्वतपुरा रीको, कल्याणीपुरा रावत मौहल्ला, कल्याणीपुरा देवनारायण मंदिर, कल्याणीपुरा डाकलो का बेरा, जगदम्बा कॉलोनी, आम का तालाब एवं शक्ति नगर आदि की सप्लाई भी प्रभावित रहेगी। इन सभी प्रभावित क्षेत्रों में जल वितरण आगामी दिवस में 72 घंटे के अंतराल में सुचारू रूप से कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गुरूवार को थडौली से केकड़ी 1500 एमएम व्यास की एमएस पाईप लाईन की रूटीन मेन्टेनेन्स के लिये एक घंटे का शट डाउन सुबह 11 बजे से लिया जायेगा। इस दौरान केकडी पम्प हाउस पर 132 केवी जीएसएस से आ रहे डेडीकेटेड फीडर नम्बर 10 का विद्युत विभाग द्वारा मेन्टेनेन्स का कार्य करने के लिये एक घंटे का शट डाउन लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ