Ticker

6/recent/ticker-posts

दसवीं कक्षा के 232 प्रतिभावान विद्यार्थी पुरस्कृत

दसवीं कक्षा के 232 प्रतिभावान विद्यार्थी पुरस्कृत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अजयमेरू महानगर संघ संचालक खाजूलाल चौहान शनिवार को स्वामी कामप्लेक्स के रसोई वैस्वेट हॉल में आयोजित 10वीं कक्षा के 36वें प्रतिभावान विद्यार्थियों सम्मान समारोह में देश के भावी कर्णधारों का आह्वान किया है कि आप सभी की सफलताएं तभी सार्थक होगी जब आप इसका उपयोग स्वयं के साथ-साथ राष्ट्रहित के लिए करें।

साई बाबा मंदिर ट्रस्ट, शान्तात्मा व्यास एव मेघीतुलसी किशनानी स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि चौहान ने कहा की प्रतिभाओं को पहचान कर सफलताओं के शिखर पर पहुंचे। उन्होने कहा कि पूर्व महापुरुषों ने धर्म, समाज, जाति एवं राजनीति से उपर उठ कर इस देश का नाम रोशन किया है। जिनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर चिंतक, लेखक एवं पत्रकार गिरधर तेजवानी ने कहा कि आज की वर्तमान पीढ़ी प्रतिभाओं ऐसा वट् वृक्ष है जिसमें अपार क्षमताएं छुपी है। समय रहते ऐसी प्रतिभाओं को तराशने की केवल आवश्यक्ता है। उन्होंने युवाओं को स्वास्थ्य के मंत्र देने के साथ इंटरनेट की आवश्यकतानुसार इस्तेमाल की सलाह दी है।

समारोह के संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि वर्ष 2007 से प्रारम्भ सम्मान समारोह राजस्थान बोर्ड एवं सीबीएससीई के 10 तथा 12 वीं के छात्र-छात्राओं को 80 प्रतिशत ओर उससे अधिक अंक अर्जित करने पर सम्मानित किया गया है। उन्होनें इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी उम्र के इस पड़ाव में अच्छे व्यक्तिव के धनी लोगों के साथ व्यवहार रखे। राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ श्रेष्ठ स्वस्थ्य जीवन में खेलकूद को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए।

समारोह के अध्यक्ष साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के महेश तेजवानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में नई ऊर्जा प्राप्त होगी। इन सम्मानित प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर भावी पीढ़ी और अधिक परिश्रम के साथ नए आयाम स्थापित करेगी।

इस अवसर पर भारतीय सिंधू सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सिंधी लेडिज क्लब की अध्यक्षा दिशा प्रकाश किशनानी, पूर्व प्राधानाचार्य कुसुम आर्य सहित के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शहर छात्र- छात्राओं को पुरस्कार किया गया है एवं टॉप 11 में पीयूष मीणा, पार्थ देवनानी, तान्या देवनानी, अंकिता डिगोरिया, रितिका प्रजापति, हर्षित, दीपा डिढोरिया, श्रीया मखवाना, नेहा बोलोटिया, हर्षिता साधवानी, हिमांशी साधवानी का चयन कर स्मृति चिन्ह, श्रीफल व अजमेर के इतिहास पर लिखी पुस्तक अजमेर एटए ग्लास व ज्ञानवर्धक पुस्तक भेंट की गई व टॉप 3 बच्चों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया है।

समारोह में स्वागत भाषण प्रेम केवलरमानी व धन्यवाद अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विनीत लोहिया, विष्णु अवतार भार्गव, उत्तम गुरबक्शानी, प्रकाश मीणा, महेश मूलचंदानी, राजा लख्यानी सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम  का शुभारंभ माँ सरस्वती, भारत माता व स्वामी हिरदाराम साहिब के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ