Ticker

6/recent/ticker-posts

201 सिंधी होनहारों का किया सम्मान

201 सिंधी होनहारों का किया सम्मान


जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी समाज के होनहार छात्र छात्राओं का 9वीं सम्मान समारोह सरदारपुरा ग्यारहवीं सी संत भाऊ रामचंद्र मार्ग स्थित  माता आसरीबाई सभागार में  सोमवार को  आयोजित किया गया । 

मुख्य सयोजक महेश खेतानी वह सहसयोजक भरत आवतानी ने बताया कि समाजसेवी दीपक-पीताम्बर होतचंदानी, हीरु- किशोर कलवानी परिवार द्वारा अपने स्मृति शेष पुरुषोत्तम दास होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में इस वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं 10वीं एंव 12वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।  इसी क्रम में  समाजसेवी प्रभु ठारवानी, भूमि कृपलानी की ओर से  विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि, आकर्षक उपहार प्रदान किए गए  ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण महापौर  विनीता सेठ ने की।  मुख्य अतिथि नरेश जोशी, शिवसिंह राठौड़, राजेन्द्र बोराणा सिंधी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, मुरली  गंगवानी , लखपत धनकानी, पूनम मोतियानी, भगवंतीदेवी, सोनिया रामचन्दनी, इंद्र टहिलियनी, पवन फुलवानी, विजय कला, डॉक्टर महेन्द्र भंसाली, लख्मीचंद किशनानी, पार्षद सुनील,राजू संभवानी, आइदान् जाखड़, सीनियार् एडवोकेट राजेश जोशी,   सहित विभिन्न पंचयतोँ, संस्थाओं के गणमान्य लोगों द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । साथ हि इस मौक़े पर इसी साल इंजीनिनियर, सीए, डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया । प्रभारी कमलेश लिमानी,अशोक मूलचंदानी, मनोज पंजाबी, विशाल  सोनी, रमेश जानयानी, लक्ष्मण शर्मा, प्रदीप कोटवानी, हिमांशु लखानी, राम गुरनानी, विवेक जेठानी, कोमल सतवानी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेश चंगुलानी व जेठानन्द लालवानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ