जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी समाज के होनहार छात्र छात्राओं का 9वा सम्मान समारोह सरदारपुरा ग्यारहवीं सी संत भाऊ रामचंद्र मार्ग स्थित माता आसरीबाई सभागार में 10जुन् 2024को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा ।
संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी, हीरु कलवानी परिवार के सहयोग से होने वाले इस समारोह इस वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं(10 वी एंव 12वी) में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी प्रभु ठारवानी, भूमि कृपलानी की ओर से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि, आकर्षक उपहार प्रदान किए जायेगें ।
समारोह के मुख्य संयोजक महेश खेतानी और सह संयोजक भरत आवतानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर विधायक अतुल भंसाली करेंगे वह मुख्य अतिथि देवेन्द्र जोशी विशेष अतिथि महापौर सुश्री विनीता सेठ, घनश्याम औझा, देवेन्द्र सालेचा, नरेश जोशी, हेमन्त घोष, कमलेश पुरोहित, राजेन्द्र बोराणा, समाजसेवी मुरली गंगवानी ,गोपीभाई जनवानी,लखपत धनकानी, पवन फुलवानी, राजकुमार माखीजा, पार्षद पायल,हेमंत जानयानी सुनील,राजू संभवानी नरेंद्र फितानी सहित विभिन्न पंचयतोँ, संस्थाओं के गणमान्य लोगों द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा । साथ हि इस मौक़े पर इसी साल इंजीनिनियर, सीए, डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा । इस आयोजन का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@Sindhicentralpanchayat131 पर किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ