अजमेर स्टेटस रिपोर्ट 2024 का विमोचन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। प्रो. पी. सी. महालनोबिस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को होटल विवान पीनेकल में 18वां जिला स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया । समारोह मे जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा सतत विकास लक्ष्य की अजमेर स्टेटस रिपोर्ट 2024 का विमोचन किया गया। इस स्टेटस रिपोर्ट में जिले के विभिन्न विभागों से संबन्धित डेटा को समाहित किया गया है। उन्होंने अपने उद्बोेधन में राजकीय क्षेत्र में सांख्यिकी की उपयोगिता पर विचार प्रकट किए। संयुक्त निदेशक सांख्यिकी राम कुमार राव ने सांख्यिकी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही आंकड़ों से ही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव है। वर्तमान समय में हर क्षेत्र में आंकड़ों की महत्वपूर्ण उपयोगिता है। आंकड़ों की सही उपलब्धता होने से समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल पाता है ।
कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता सहायक आचार्य सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय डॉ. अनूप आत्रेय ने सांख्यिकी दिवस की कार्यशाला का विषय यूज ऑफ डेटा इन डिसीजन मेकिंग पर विस्तृत व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लोकपाल (नरेगा) सुरेश सिंधी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी रुद्रा रेणु द्वारा भी कार्यक्रम मे अपने विचार व्यक्त किए गए। अन्य वक्ताओं में सांख्यिकी अधिकारी गौरव द्वारा प्रो.पी.सी. महालनोबिस का जीवन परिचय, संगणक रॉबिन सिंह द्वारा विभागीय संरचना एवं कार्यपद्धति, सूचना सहायक सोनम गढ़वाल द्वारा रोल ऑफ आईटी इन स्टेटिस्टिक्स एवं डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत द्वारा जन आधार योजना पर व्याख्यान एवं प्रस्तुतीकरण दिए गए। कार्यक्रम मे सेवा निवृत्त उपनिदेशक दिनेश कुमार शर्मा एवं महेंद्र सिंह राठोड़ द्वारा विभाग के बारे में अपने अनुभव साझा किए गए। अंत में सांख्यिकी निरीक्षक रेखा मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन अदिति गुर्जर एवं अदिति शेखावत द्वारा किया किया गया।
0 टिप्पणियाँ