Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : देहली गेट चौक से अवैध वाहन स्टैंड हटा तो खुली-खुली दिखने लगीं सड़कें


सड़क पर दुकान लगाने वाले भी पुलिस के डर से इधर-उधर भागते हुए नजर आए

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर देहली गेट चौक में चल रहे अवैध वाहन स्टैंड को ट्रेफिक पुलिस ने हटा दिया और सड़क पर दुकान लगाने वाले भी पुलिस के डर से इधर-उधर भागते हुए नजर आए। इससे जाम की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों और धानमंडी देहली गेट व्यापारिक संघ दुकानदारों को काफी राहत मिली है। अवैध स्टैंड से हटे ई रिक्शा वालों ने बार बार देहली गेट चौक पर खड़े होने की कोशिश की जिन्हें पुलिस कर्मी हटाते रहे ।

देहली गेट चौक पर कुछ महीनो से अवैध वाहन स्टैंड संचालित हो रहा था। वाहन चालक फुटपाथ पर वाहन खड़े कर सड़क पर बेहिचक सवारियां भरते थे। इससे पूरे दिन में जाम की स्थिति बनी रहती थी। पुलिस अधीक्षक बिश्नोई की ओर से अवैध वाहन स्टैंड हटाने के आदेश के बाद हरकत में आए ट्रैफिक पुलिस ने इसे हटवा दिया। इससे सड़कें व चौक खाली दिखाई दिया। व्यापारी और जायरीन आराम से अपने वाहनों से या पैदल सड़क पर निकलते रहे हैं। पुलिस की सख्ती का असर रहा कि सड़क किनारे वाहन खड़े नहीं हुए। एक-एक वाहन सड़क किनारे सवारियां भरकर खिसकते रहे। इससे चौक खाली दिखा। लोग आराम से पैदल या वाहन समेत आते जाते रहे।

पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद सड़क पर दुकान लगाने वाले भी कम ही नजर आए। पुलिस की नजर से बचाकर इधर-उधर सड़क किनारे खड़े होकर दुकान लगाने का इंतजार करते रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ