Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11 से उदयपुर में

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 11 से उदयपुर में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का लायनेस्टिक वर्ष 2024-25 के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवम् प्री केबिनेट मीटिंग शिक्षालय 11 एवम् 12 मई को निर्वाचित प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अध्यक्षता में उदयपुर स्थित एसेंबल प्लेस रिजॉर्ट में आयोजित किया जाएगा । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रांत के नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, माइक्रो, केबिनेट मेंबर की स्कूलिंग की जायेगी । प्रांतीय सचिव लायन सुभाष रावंका ने बताया कि11 मई को अपराह्न 3.15 बजे रजिस्ट्रेशन एवम् फेलोशिप, 4.30 बजे उद्घाटन सत्र, 5 बजे प्रथम सत्र, 6.45 द्वितीय सत्र होगा । 12 मई को पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया,  लायन जे पी सिंह दिल्ली 10.30 बजे  प्रशिक्षण देंगे ।  इसी दिन 12 बजे फोटो सेशन, 2 बजे प्री केबिनेट मीटिंग आयोजित की जायेगी । पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर मिशन 1.50 के बारे में विस्तार से बताएंगे । मुख्य सलाहकार लायन अरविंद शर्मा लक्ष्य निर्धारण एवम् प्राप्ति पर अपने विचार रखेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ