Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा पीढ़ी को सेहत के प्रति किया जा रहा है जागरूक

सेवा घर वृद्धाश्रम में तीन माह का कम्प्यूटर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर जारी

सेवा घर वृद्धाश्रम में तीन माह का कम्प्यूटर निशुल्क प्रशिक्षण शिविर जारी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ताराचन्द हुदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर द्वारा श्री अमरापुर सेवा घर के प्रशिक्षण केन्द्र में खेल मैदान के सामने, कोटडा, अजमेर पर आयोजित तीन माह के निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे युवा बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के साथ-साथ उनकी सेहत के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

सेवा आश्रम के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार इस शिविर में 30 से भी अधिक छात्र-छात्राएं कम्प्यूटर का निःशुल्क के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतिदिन कंप्यूटर विज्ञान के बारे में प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा इन युवा बच्चों को एक घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ देश की भावी पीढ़ी को भारतीय बास्केटबॉल टीम के सदस्य रहे विनीत लोहिया सप्ताह में 2 दिन शारीरिक व्यायाम खेलकूद एवं पौष्टिक आहार के बारे में प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह खेलकूद प्रशिक्षण सेवा घर कोटडा के उद्यान में आयोजित किया जा रहा है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है, यह पहला अवसर है जब किताबी ज्ञान के साथ शारीरिक दक्षता को प्रमुखता दी जा रही है।

कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार तीन माह के इस निःशुल्क प्रशिक्षण के उपरांत शिविर में भाग ले रहे सभी बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। समय-समय पर खेलकूद शिविर में भाग ले रहे, बच्चों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। इस शिविर में व्यायाम, खेल कूद प्रतियोगिताएं योग के बारे में जागरूक किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ