Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉयन्स का लक्ष्य सेवा एवं भ्रातृत्व भावना हैं - लाडिया

प्रान्तीय कार्यालय का शुभारम्भ

लॉयन्स का लक्ष्य सेवा एवं भ्रातृत्व भावना हैं - लाडिया

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का नए लायनेस्टिक वर्ष 2024- 25 के लिए प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया एवम् पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत ने फीता खोलकर शुभारंभ किया । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कुचामनसिटी के शाहजी का बगीचा में खोले गए प्रांतीय कार्यालय से वर्ष भर की प्रांतीय गतिविधियां संचालित की जायेगी । जिसमे प्रमुख रूप से प्रांतीय डायरेक्ट्ररी प्रकाशन, प्रशासनिक गतिविधियां, वर्ष भर की सामाजिक एवम् आयोजन गतिविधियां, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, माइक्रो, केबिनेट, सदस्यो की नियुक्ति, शपथ ग्रहण समारोह, केबिनेट मीटिंग सहित अन्य प्रांतीय गतिविधियों का संचालन किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि लॉयन्स क्लब का नवीन सत्र 1 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होगा। इस सत्र में लॉयन प्रान्त का नेतृत्व लॉयन्स क्लब कुचामनसिटी के सदस्य एवं निर्वाचित प्रान्तपाल लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री करेंगे। कार्यालय के शुभारम्भ समारोह में पूर्व प्रान्तपाल लॉयन दिलीप तोषनीवाल, उपप्रान्तपाल प्रथम लॉयन रामकिशोर गर्ग, पूर्व मल्टीपल कॉन्सिल चैयरमेन अरविन्द शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन सतीश बंसल बतौर अतिविशिष्ट अतिथि मंचासीन थे। स्वागत उद्बोधन में प्रान्तपाल 2024-25 लॉयन श्यामसुन्दर मंत्री ने क्लब द्वारा आगामी सत्र में भ्रातृत्वभाव, सेवा एवं संस्कार निर्माण के क्षेत्र में विशिष्ट प्रयास करने का संकल्प दोहराया। प्रान्तीय पी.आर.ओ. हेमराज पारीक ने बताया कि प्रान्तीय टीम में युवाओं एवं अनुभवी सदस्यों का समावेश है। निश्चित रूप से यह टीम सेवा कार्यों के नए आयाम स्थापित करेगी। प्रान्तीय सचिव सुभाष रांवका ने कुचामन क्लब द्वारा किए गए कार्यों एवं प्रान्तीय टीम की भावी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी। 

इस अवसर पर श्यामसुन्दर सैनी, मनोहर पारीक, मुकेश डालुका, नरेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।  इस अवसर पर ओमप्रकाश काबरा,  शंकरलाल सोलंकी, महावीर पारीक,  मुकुल कुलश्रेष्ठ, ओमप्रकाश भरत कोचर, सूरजप्रकाश जैन, राकेश गहलोत, सत्यनारायण मून्दड़ा, अशोक मंत्री, कमल मंत्री, किरण बियाणी, जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित, परमानन्द अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग एवं लॉयन सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ