Ticker

6/recent/ticker-posts

दस दिवसीय समर कैंप का समापन

दस दिवसीय समर कैंप का समापन

प्रतिभागियों ने निखारी अपनी प्रतिभा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम द्वारा आयोजित दस दिवसीय समर कैम्प का समापन समारोह मनोरंजक कार्यकर्मों के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर क्लब सरंक्षक लायन विनोद गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में समर कैंप में भाग लेने प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया । जिसे उपस्थित जनों ने सराहा । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि आम का तालाब स्थित मां शारदा जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में आयोजित इस समर कैंप में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा पूर्ण मनोयोग से बच्चो को उसकी इच्छित विधा को सिखाने का सच्चा प्रयास किया गया । ताकि वे अपने हुनर को निखार सके ।  कैम्प के दौरान प्रतिभागियों को उनकी पसंद के अनुसार स्केटिंग, डांस, ड्राइंग, पेंटिंग, योग, मेंहदी, ढोलक वादन के साथ साथ मेमोरी डेवलेपमेंट, हैंड राइटिंग इंप्रूवमेंट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को मोमेंटो देकर एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सभी प्रतिभागियों को क्लब द्वारा सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए। कैंप के स्थान का चयन इतना महत्वपूर्ण था जिसके आस पास से ऐसे बच्चों को चयनित किया गया जो बहुत ही कमजोर आर्थिक परिवारों से थे। प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह एवम सम्मान स्वरूप भेट दे कर सम्मानित किया गया। उनका उनकी सेवा के लिए आभार व्यक्त किया गया। आज का पोष्टिक अल्पाहार लायन प्रतीक शर्मा (ब्राविया ईको) की ओर से करवाया गया। कार्यक्रम में लायन जसवंत मेहता, लायन निरंजन बंसल, लायन कमल शर्मा, लायन राणा प्रदीप कोहली, लायन एन के गुप्ता, लायन रश्मि गुप्ता, लायन जे एल अग्रवाल, लायन कमला अग्रवाल, लायन स्नेह लता गुप्ता, लायन विनोद गुप्ता, लायन अभिलाषा शर्मा, लायन अशोक शर्मा,लायन महेश सोमानी, लायन भागवती गुप्ता सहित अन्य एवं शाला स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ