Ticker

6/recent/ticker-posts

समर कैंप में निखर रही है प्रतिभाएं

समर कैंप में निखर रही है प्रतिभाएं

कच्ची बस्तियों के बच्चों में उत्साह एवमं ज्ञानवर्धक गतिविधियां 

समर कैंप में निखर रही है प्रतिभाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
  लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम के चार्टर अध्य्क्ष व एडमिनिस्ट्रेटर लायन अजय गोयल में बताया की प्रीमियम क्लब वहां काम करता है जहां सामान्यतः लोग नहीं पहुंच पाते हैं। प्रीमियम क्लब द्वारा गुलाब बड़ी आम का तालाब क्षेत्र में कच्ची बस्ती में स्थित मां शारदा ज्योति स्कूल में गरीब बच्चों के लिए एक समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें ज्यादातर बीड़ी मजदूर, मकान बनाने वाले श्रमिक व अन्य मजदूरी करने वाले लोगों के बच्चे कैंप में अपनी प्रतिभाओं को निखारने आ रहे हैं। बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि कैंप में प्रतिदिन प्रशिक्षित ट्रेनर के द्वारा डांस, ढोलक , मेहंदी, मेमोरी डवलपमेंट, हैंडराइटिंग, ड्राइंग पेंटिंग, योगा, कराटे जुडो  की क्लासेस विशेषज्ञ द्वारा ली जा रहे हैं। इस कैंप में लगभग 60 बच्चे प्रतिदिन प्रशिक्षण ले रहे हैं। क्लब के सदस्यों की ओर से बच्चों को हेल्थी  अल्पाहार कराया जाता है। आसपास की बस्तियां में लायंस क्लब के द्वारा किए जा रहे हैं इस आयोजन से अत्यंत खुशी का माहौल है।

बस्ती के लोगों ने लायंस क्लब का आभार  जताया । गरीबों की बस्तियों में आकर इस तरह के आयोजन करने से वास्तव में आवश्यकता वाले प्रतिभागियों के लिए जरूरत है। 

इस अवसर पर एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी,  क्लबअध्यक्ष लायन आर पी गुप्ता , सचिव लायन अशोक शर्मा, लायन कमल शर्मा, लायन भगवती गुप्ता, लायन आशीष गोयल, लायन विनोद गुप्ता, लायन वंदना गोयल, लायन निरंजन बंसल, लायन पी के शर्मा सहित अन्य उपस्थित रह कर पूरे समय कैंप स्थल पर ही रहकर व्यवस्था को सुचारू रूप में चलाने में सहयोग करते हैं ।  कैंप 30 मई तक चलेगा इस दिन ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा ।  प्रत्येक प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। मां शारदा ज्योति शाला के प्रिंसिपल अनिल कौशल ने बताया कि विद्यालय में पंखे का अभाव था । क्लब सदस्य लायन रश्मि गुप्ता,  लायन एन के गुप्ता, लायन चेतना अनिल उपाध्याय द्वारा 4 पंखे विद्यालय को भेंट किये गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ