Ticker

6/recent/ticker-posts

विजयवर्गीय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को

विजयवर्गीय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल, कैलाश विजयवर्गीय करेंगे शिरकत

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा की नवगठित कार्यकारिणी (2024-29) का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को कोटा में बालाजीनगर स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में महासभाध्यक्ष महेश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा । 

महिला संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि 26 मई को सुबह 9.30 बजे रजिस्ट्रेशन, 10.30 बजे आतिथ्य स्वागत, 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह, मध्यान्ह 3 बजे से कार्यकारिणी की प्रथम बैठक आयोजित की जायेगी । पूर्व महासभाध्यक्ष सी पी विजय ने बताया कि  शपथ ग्रहण समारोह में लोक सभा स्पीकर ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शिरकत करेंगे । 

कार्यक्रम में संपूर्ण देश के 13 प्रदेशों के पदाधिकारी भाग लेंगे । महासभा अध्यक्ष महेश विजय, पूर्व अध्यक्ष सी पी विजय, महावीर विजय, हेमंत विजय सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल को निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहज भाव से स्वीकार किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ