Ticker

6/recent/ticker-posts

विजयवर्गीय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

विजयवर्गीय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

समाज की एकता ही विकास का परिचायक - बिरला

कोटा (अजमेर मुस्कान)। अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा की नवगठित कार्यकारिणी (2024-29) का शपथ ग्रहण समारोह 26 मई को कोटा में बालाजी नगर स्थित यूआईटी  ऑडिटोरियम में महासभाध्यक्ष महेश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । 

महिला संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव हैं जब वह एकता के साथ अपने उद्देश्यों को प्राप्त करे । विशिष्ठ अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि समाज में महिलाओ की भूमिका अहम हैं, सभागार में अतिउत्साहित महिलाओ की गरिमामयी उपस्थिति इसका प्रमाण हैं । 

पूर्व महासभाध्यक्ष सी पी विजय ने बताया कि पूरे देश के 13 प्रदेशों के एक हजार से ज्यादा पदाधिकारी गण ने समारोह में भाग लिया। मंच संचालन महावीर विजय ने किया । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नई कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इससे पूर्व अतिथियों ने रामस्नेही संप्रदाय के आराध्य रामचरण जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया । 

इस अवसर पर आर ए एस राजीव विजय, राजेंद्र विजय, प्रणय विजय, महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा विजय, नम्रता विजय,  महिला संयोजिका संगीता विजय, दिनेश विजय, राजेंद्र गांधी, रामस्वरूप विजय सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ