अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सुर संगम संगीत समूह के तत्वाधान में म्यूजिकल शो हर माह के तीसरे रविवार को आयोजित होता है। रविवार को म्यूजिकल शो एडमिन दयाल प्रियानी के सानिध्य में आयोजित किया गया ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों ने समा बांध लिया । इस अवसर पर जीतू लालवानी ने "मधुबन खुशबू देता है "पूनम गीतांजलि ने "दो लफ्जों की है दिल की कहानी" राजेन्द्र सोनी ने "मैने पूछा चांद से" दयाल प्रियानी ने अगर बेवफ़ा तुझको" प्रकाश झमटानी ने "थोड़ी सी जो पी ली" महेश लोंगानी ने "चल चल मेरे साथी" धर्मेंद्र केवलानी ग्रेसी ने "ओ यारा ही प्यारा", अरविंद शुक्ला ने "एक रोज मै तड़फकर" वी एस चौहान "जानेमन देखलो", शंकरलाल धनवानी ने "आज से पहले", महेश सोनी ने "जिंदगी के सफर में" प्रकाश जेठरा ने "दिलबर मेरे कब मुझे", लक्ष्मण हरजानी ने "नजर ना लग जाए" किशन लालवानी ने "कभी कभी मेरे दिल में", लक्ष्मण चेलानी, मंजू चेलानी ने "जाने जहां ढूंढता फिर रहा" कमल शर्मा ने "फर्स्ट टाइम देखा तुम्हे हम खो गया"विजय सोनी ने" चंचल शीतल कोमल" मीना खियालानी ने एक प्यार का नगमा है "महादेव कर्मवानी ने "मुझे इश्क है तुझी से" कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।
0 टिप्पणियाँ