Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संगठन ने किया निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग

सिंधी युवा संगठन ने किया निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग

अजमेर (अज़मेर मुस्कान)।
सिंधी युवा संगठन ने निर्धन कन्या के विवाह में सहयोग किया। अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया उसरी गेट निवासी कन्या के विवाह में काम आने वाली वस्तुयें और आर्थिक सहयोग किया।

सचिव गौरव मिरवानी अनुसार एक चाँदी की तुलसी, एक चाँदी की गाये,एक डबल बेड का बिलेंकेट ,एक गीता और 21000 हजार रुपये नगद राशि कन्या को दी गई जिससे वह विवाह में काम आने वाली वस्तुएँ की खरीदारी कर सके।


संस्थापक कुमार लालवानी ने बताया इस सेवा कार्य में रमेश मोटवानी, कबीर सोनी, भगवानी लालवानी, श्वेता शर्मा, महेश मनवानी, जय बच्चानी, हितेश गंवानी, निखिल फुलवानी आदि का सहयोग रहा। संगठन के संरक्षक तुलसी सोनी के अनुसार अध्यक्ष राज सोनी ने अपने कार्यकाल में किए गये सेवा कार्यों से सभी कार्यकरणी को अवगत करवाया और अपने कार्यकाल में किए गए सेवा कार्यो के लिये संगठन के कार्यकारणी के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पश्चात् जिसके बाद सिंधी युवा संगठन का कार्यकरणी का भी विस्तार किया गया। जिसमे पिछले तीन वर्षों से संगठन के अध्यक्ष राजा सोनी रहे है अब वह सचिव का कार्यभार देखेंगे और गौरव मिरवानी को सिंधी युवा संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, बैठक सेवा कार्य में सूरज सत्यानी, जगदीश बच्चानी, रमेश टीलवानी, आनंद पारवानी आदि मौजूद रहे। अंत में जतोई दरबार नगीना बाग के सेवादार फ़तनदास ने सब को प्रसाद देकर और संगठन को सेवा कार्यों के लिये शुभआशीष प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ