जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। संत नामदेव ट्रस्ट और सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से सिन्धी समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान जून के पहले सप्ताह में किया जाएगा। जिसमें 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण समाज के होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।
मुख्य संयोजक महेश खेतानी और सह संयोजक भरत आवतानी ने बताया कि, समाजसेवी दीपक, पीतांबर होतचंदानी, किशोर, हेमंत कलवानी के सहयोग से होने वाले इस समारोह में इसी साल परीक्षा परिणाम में सीबीएसई व आरबीएसई में 90 प्रतिशत से अधिक वालों को गोल्ड मेडल और 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी प्रभु ठारवानी और भूमि कृपलानी द्वारा भी स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। पुरषोतम दास होतचन्दानी , भगवान कलवानी स्मृति की में यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है ।साथ हि इसी साल C A , चिकित्सक, इंजीनियर बने विधार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
पंजीयन गुरुवार से
आवेदक अपना पंजीयन शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास सिंधु भवन, गुरु संगत दरबार में मो : 6350364861) (7737679441) मॉडर्न स्कूल,एजुकेशन सोसाइटी, गांधी मैदान सरदारपुरा, (8107488744) में करा सकेंगे। इसके लिए मार्कशीट की कॉपी, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर पंजीकृत करा सकेंगे । पंजीयन का समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक व शाम को 5 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ