Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी युवा संगठन ने पक्षियों के लिए परिंडे वितरित किए


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी युवा संगठन ने सिंधी बाल संस्कार शिविर में पक्षियों के लिए परिंडे वितरित किए।

महिला संगठन मंत्री श्वेता शर्मा ने बताया अजय नगर पार्वती उद्यान में चल रहे सिंधी बाल संस्कार शिवर के  समापन कार्यक्रम पर शिवर में भाग ले रहे सभी बच्चों और अध्यापकों को पक्षियों की सेवार्थ परिण्डे वितरण किए गये। साथ ही सभी से इनकी देखभाल, संरक्षण एवं पानी डालने की अपील की गई।

सेवा कार्य संयोजक विशाल शर्मा, हितेश गँवानी के अनुसार अत्यधिक गर्मी को देखते हुए भारतीय सिंधी सभा द्वारा चलाये जा रहे बाल संस्कार शिवरों में सिंधी युवा संगठन लगातार परिण्डे वितरण कर सेवा कार्य कर रहा है।

सेवा कार्य में संस्थापक कुमार लालवानी, सचिव राजा सोनी, जगदीश बच्चानी, हरीश बच्चानी, पायल बच्चानी, चन्द्र प्रकाश लख्यानी आदि ने अपनी सेवा दी और उपस्थित रहे।

अंत में भारतीय सिंधु सभा के ज़िला मंत्री रमेश वलीरमानी व नगर इकाई अध्यक्ष रमेश लख्यानी ने सब का आभार व्यक्त  किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ