Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रारंभ

सिंधी बाल संस्कार शिविर प्रारंभ

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों को सिंधी भाषा गीत संगीत व संस्कारों का ज्ञान कराने के लिए 10 दिन का सिंधी बाल संस्कार शिविर का आयोजन शनिवार 18 से 27 मई तक  श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली वैशाली नगर एवं भारतीय सिंधु सभा वैशाली नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में प्रारंभ हो गया ।

इकाई अध्यक्ष किशन केवलानी ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश  महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, महासचिव ईश्वरदास जेसवानी द्वारा ईष्टदेव झुलेलाल जी मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पहार पहनाकर किया गया । इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक होतचंद मोरयानी एवं पूनम गीतांजलि द्वारा बच्चों गीत संगीत का ज्ञान कराया । शिविर में शनिवार को 75 बच्चों द्वारा भाग लिया गया ।

इस शिविर में विद्वान एवं प्रशिक्षित सिंधी शिक्षकों ज्ञानी मोटवानी, हरि चांदवानी, भारती दरयानी, ईशा सोनी, दौलतराम थदानी योगाचार्य, भाविशा नाजवानी द्वारा विद्यार्थियों को सिंधी, गीत संगीत, नृत्य, भगत, योगा एवं सिंधी ज्ञानवर्धक बातों का प्रशिक्षण दिया गया । इस बाल संस्कार शिविर का उद्देश्य युवाओं को सिंधी संस्कृति से जोड़ना है । 

इस अवसर पर जयप्रकाश मंघाणी, शंकर, खुशीराम इसरानी, शंकर टिलवानी, पुरुषोत्तम जगवानी, महेश टेकचंदानी, ओमप्रकाश शर्मा,रमेश रायसिंघानी गोविंद राम कोडवानी, मोटूमल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन मोहन कोटवानी द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ