अजमेर (अजमेर मुस्कान)। ग्रीष्मकालीन अवकाश में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों को सिंधी भाषा गीत संगीत व संस्कारों का ज्ञान कराने के लिए सिंधी बाल संस्कार शिविर आज 18 से 27 मई तक 10 दिवसीय बाल संस्कार शिविर श्री झूलेलाल मंदिर, वैशाली नगर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली वैशाली नगर एवं भारतीय सिंधु सभा वैशाली नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाएगा ।
मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस शिविर में 5 वर्ष 75 वर्ष तक का विद्यार्थी पुरुष महिला भाग ले सकता है इस शिविर में विद्वान एवं प्रशिक्षित सिंधी शिक्षकों होतचंद मोरयानी (गायक/संगीतकार), पूनम गीतांजलि,सुश्री भारती दरयानी,सुश्री ईशा सोनी, ज्ञानी मोटवानी, हरि चांदवानी, मीरा टिकयानी,योगाचार्य दौलतराम थदानी द्वारा विद्यार्थियों को सिंधी, गीत संगीत, नृत्य, भगत, योगा एवं सिंधी ज्ञानवर्धक बातों का प्रशिक्षण दिया जाएगा इस बाल संस्कार शिविर का उद्देश्य युवाओं को सिंधी संस्कृति से जोड़ना है ।
0 टिप्पणियाँ