Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधी बाल संस्कार शिविर का समापन और गीतांजलि सिन्धी गीतमाला किताब का विमोचन रविवार को

सिंधी बाल संस्कार शिविर का समापन और गीतांजलि सिन्धी गीतमाला किताब का विमोचन रविवार को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर में चल रहे 10 दिवसीय सिंधी बाल संस्कार शिविर जिसका समापन रविवार को शाम 6 बजे से होगा ।

मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि शिविर में 100 बच्चे भाग ले रहे हैं। दौलतराम थदानी द्वारा रोजाना बच्चों को योग सिखाया जा रहा है। होत चंद मोरयानी एवं पूनम गीतांजलि द्वारा गीत संगीत नाटक सिखाए जा रहे हैं ।  हरि चांदवानी, ज्ञानी मोटवानी, भारती दरवानी द्वारा सिंधी भाषा सिंधी ज्ञानवर्धक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार गायिका पूनम गीतांजलि का सिन्धी गीतों का किताब का विमोचन भी किया जायेगा ।  समापन पर बच्चों द्वारा सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इन बच्चों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा साथ ही बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सिंधी संस्कृति से जोड़ना है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ